15 January 2024

टिल्लू ने बेइज्जती और बीवी को क्यों बताया एक जैसा, वजह जानकर हंसेंगे आप

टिल्लू- अर्ज किया है.
बेइज्जती और बीवी अजीब चीज होती है.
गौर फरमाइएगा.
बेइज्जती और बीवी अजीब चीज होती है.
अच्छी तभी लगती है, जब दूसरे की होती है.

पति (शादी के बीस साल बाद)- “शादी से पहले मैं और तुम एक-दूसरे को देखने के लिए कितने बेचैन रहते थे”.
पत्नी- “अरे छोड़ो, पुरानी गलतियों को याद करने से क्या फायदा”.

बैंक लूटने के बाद... 
डाकू- तुमने मुझे देखा.
कर्मचारी- हां
डाकू ने कर्मचारी को गोली मारकर एक आदमी से पूछा- तुमने कुछ देखा...
आदमी- नहीं, पर मेरी पत्नी ने देखा है, साथ में कह रही है, पुलिस को भी बताएगी.

शौंटी - पहले मुझे लगता था कि मैं
सारा काम सही से करता हूं.
और मुझसे कभी कोई गलती नहीं होती.
 फिर एक दिन मेरी शादी हो गई.

चिंटू- स्कूल में 1 काला और 1 सफेद जूता पहनकर आता है.
टीचर - घर जाओ और जूते बदल कर आओ.
चिंटू- कोई फायदा नहीं,
वहां भी एक काला और एक सफेद जूता ही रखा है.

दीवार में से एक लड़की निकली- टीटू का दरवाजा खटखटाया और पूछा- क्या आपके टूथपेस्ट में नमक है? टीटू चल भाग मोटी. फिर कल पूछेगी क्या आपके शैंपू में चाट मसाला है.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें. 

Read Next