By Aajtak.in
28 Nov 2023
महिला ने पति को तलाक देने की बताई अजब-गजब वजह, सुनकर खूब हंसेंगे आप
पत्नी - सुनो, अगर आपके बाल इसी रफ्तार से झड़ते रहे तो मैं तुम्हे तलाक दे दूंगी. पति - हे भगवान, मैं पागल इनको बचाने की कोशिश कर रहा था.
डॉक्टर - आपका लड़का पागल कैसे हो गया? पिता- वो पहले जनरल बोगी में सफर करता था. डॉक्टर - तो? पिता- लोग बोलते थे थोड़ा खिसको-थोड़ा खिसको, तभी खिसक गया.
दो लड़कियां बस में सीट के लिए लड़ रही थीं कंडक्टर- अरे क्यों लड़ रही हो, जो उम्र में सबसे बड़ी है वो बैठ जाए फिर क्या, पूरे रास्ते दोनों खड़ी ही रहीं.
महिला- डॉक्टर साहब, मेरे पति नींद में बातें करने लगे हैं! क्या करूं? डॉक्टर- उन्हें दिन में बोलने का मौका दीजिए.
एक आदमी ने महिला को साइकिल से टक्कर मार दी महिला गुस्से से- ब्रेक नहीं मार सकता था. आदमी- पूरी साइकिल मार दी...अब ब्रेक क्या अलग से मारूं!
Read Next
ये भी देखें
\पढ़ाई में ध्यान ना लगने की बच्चे ने बताई ऐसी वजह, टीचर ने पकड़ा अपना सिर!
छात्र ने बैडमिंटन कोच से पूछा ऐसा सवाल, जानकर कंट्रोल नहीं होगी हंसी!
शादी के बाद आदमी को सबसे ज्यादा क्या बदलना पड़ता है, जानकर कंट्रोल नहीं होगी हंसी
कड़ी मेहनत के बाद भी मोहन को नहीं मिली प्रेरणा... पढ़िए Viral Jokes