04 September 2025

बॉस ने सुनाया जोक लेकिन नहीं हंसा सोनू, पढ़िए मजेदार Viral चुटकुले

बॉस ने जोक सुनाया पूरी टीम हंसने लगी, सिवाए सोनू के. बॉस ने पूछा-तुम्हें मेरा जोक समझ में नहीं आया क्या? सोनू-सर, मेरा सेलेक्शन दूसरी कंपनी में हो गया है...!!

अंकल- और बेटा पढ़ाई कैसी चल रही है? टीटू- बस अंकल, चलते चलते बहुत दूर चली गई मुझसे...!!!

लड़कों को उस समय सबसे ज्यादा गुस्सा आता है. जब ऑटो में 2 लड़कियों के बीच में लड़का बैठा हो तब तीसरी लड़की के आने से ऑटो वाला बोले भाई तू आगे आजा.....

एक बार दो चूहे के बच्चे बाइक पर जा रहे थे. रास्ते में उन्हें शेर का बच्चा मिला...उसने कहा मुझे भी बिठा लो कुछ सोचने के बाद चूहे ने कहा...देख ले, वरना बाद में तेरी मम्मी बोलेंगी गुंडों के साथ घूमता है !

मास्टर जी- पढ़ाई शुरू कर दो, पेपर आने वाले हैं मौंटी- मैं तो खूब पढ़ाई करता हूं, कुछ भी पूछ लो मास्टर जी- बता ताज महल किसने बनाया? मौंटी- मिस्त्री ने. मास्टर जी गुस्से में- किसने बनवाया? मौंटी- ठेकेदार ने बनवाया होगा...

छात्र- सर जी... मास्टर- हां बोलो... छात्र- मैंने जो काम नहीं किया क्या आप उसकी सजा मुझे देंगे...? मास्टर- नहीं, बिल्कुल नहीं! बोलो क्या बात है...? छात्र- मैंने आज होमवर्क नहीं किया...!!!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.