आधी रात को मां ने कहा- बेटा पेट्रोल सस्ता हो गया है... बेटे का उड़ा होश! Viral Jokes
मां- आधी रात को कमरे में आकर बोली-
बेटा तुझे पता है कि पेट्रोल सस्ता हो गया है?
लड़का–हां मां.
मां–चुप चाप फोन बंद कर के सो जा,
नहीं तो तेरे इसी फोन पर पेट्रोल डाल के आग लगा दूंगी..!!
रिश्तेदार- और बेटा पढ़ाई कैसी चल रही है...?
भोलू- बस अंकल, आंदोलन में चलते-चलते,
बहुत दूर चली गई है...!
टीचर- अगर धरती से चांद गिर जाए तो क्या होगा?
गोलू- मम्मी डांटेंगी-कहेंगी, कितनी बार कहा है गेंद घर में मत खेला करो!
भोलू- मां खुशखबरी है,
हम दो से तीन हो गए हैं.
मां- बधाई हो बेटा, क्या हुआ है
बेटा या बेटी ?
भोलू- ना बेटा, और ना बेटी,
मैंने दूसरी शादी कर ली है...!
मां अपने तोतले बेटे से बोली- बेटा
आज लड़की देखने जा रहे हैं, तुम वहां बोलना मत.
बेटा- थीत है.
जब लड़की चाय लेकर आई तो,
लड़का चाय पीते ही बोला- दलम है दलम है.
लड़की तुरंत बोली- ओए फूत माल और पी ले !!
पत्नी पति से- सुनते हो, पड़ोस की पिंकी को मैथ्स में 100 में से 99 नंबर मिलें हैं..
पति- अच्छा, तो 1 नंबर कहां गया?
पत्नी अपना बेटा ले के आया है..!!! ₹
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.