आखिर चिंटू ने मम्मी से क्यों पूछा कि आपके लिए मेरी क्या किमत है? पढ़ें Viral Joke
चिंटू- मम्मी, आपके लिए मेरी क्या कीमत है?मम्मी- अरे, तुम तो करोड़ों से भी कीमती हो.चिंटू- तो फिर उन करोड़ रुपये में से मुझे 10 रुपये दे दो आइसक्रीम खानी है !!!
सीटू- समोसे को खोलकर अंदर का मसाला ही खा रहा था. संजू- अरे! तू पूरा समोसा क्यों नहीं खा रहा? सीटू- अरे मैं बीमार हूं न... इसलिए डॉक्टर ने बाहर की चीज खाने से मना किया है !
बॉस के जोक पर पूरी टीम हंसने लगी लेकिन टीटू नहीं हंसा. बॉस- तुम्हें मेरा जोक समझ में नहीं आया क्या? टीटू- सर, मेरा दूसरी कंपनी में सेलेक्शन हो गया है !!
पत्नी (गुस्से में)- मैं घर छोड़ कर जा रही हूं…
पति (गुस्से में)- हां 'जान' छोड़ो अब
पत्नी : बस आपकी यही 'जान' कहने की आदत ना हमेशा मुझे रोक लेती है...!
टीचर- बताओ अगर एक छोटा ग्रह पृथ्वी से टकरा जाएगा तो क्या होगा?टिंकू- टन-टन की आवाज आएगी...टीचर- क्यों ?टिंकू- क्योंकि..सनी लियोन ने गाया है,ये दुनिया पित्तल दी..ये दुनिया पित्तल दी...!
लड़का-लड़की को अपनी कार में बिठा कर ले जा रहा था.
लड़की- हम कहां जा रहे हैं?
लड़का- लॉन्ग ड्राइव पर.
लड़की- वाओ, पहले क्यों नहीं बताया?
लड़का- मुझे खुद अभी पता चला.
लड़की- कैसे?
लड़का- ब्रेक नहीं लग रहे.
लड़की के उड़े होश !!
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.