By Aajtak.in
21 March 2025
प्रेम विवाह करने वालों की हालत जान हंसेंगे आप, पढ़िए मजेदार जोक्स
प्रेम विवाह कभी नहीं करना चाहिए,
आज गोलू अपनी पत्नी से लड़ रहा था,
तो पत्नी बोली-कुत्ते तू मेरे पीछे पड़ा था मैं नहीं.
पत्नी- किसी महान व्यक्ति ने कहा है जिसे अच्छी शक्ल मिलती है उसे अक्ल नहीं मिलती.
पति- इसीलिये तो मैंने तुमसे शादी की है...
मैंने चूम लिया उस हर जगह को जहां-जहां उसने कदम रखे थे, और वो घर जाकर मम्मी को बोल आई-- आंटी आपका लड़का मिट्टी खाता है.
गोलू- बड़ी मुसीबत है यार... भोलू-क्या हुआ? गोलू- प्यार मेरे दोस्त को हुआ है, और घरवाले हमें कमीना समझते हैं.
ढोलू- मैं बचपन में इतना सुंदर था कि मैम कहा करती थी-
पीछे बैंच से उठ मेरे सामने आके बैठ.
मोहन- सुना है महोब्बत के हर रास्ते में दर्द ही दर्द मिलता है,
सोहन- सो तो है..
मोहन- मैं सोच रहा हूं उस रास्ते पर मेडिकल खोल लू…मस्त चलेगा.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे
क्लिक करें.
और पढ़ें
Read Next
ये भी देखें
ऑफिस लेट पहुंचने की टीटू ने बताई ऐसी वजह, बेहोश हुए बॉस, पढ़ें चुटकुले
शादी के बाद आदमी को सबसे ज्यादा क्या बदलना पड़ता है, जानकर कंट्रोल नहीं होगी हंसी
संगीत के शिक्षक-ताल के विषय में अधिक जानते हो, मिला ये जवाब..
एक पति ने मन की शांति के लिए किया अनोखा काम पढ़िए Viral जोक्स