By Aajtak.in
31 July 2025
भारत की सबसे खतरनाक नदी कौन सी है? चिंकी का जवाब सुनकर होंगे हैरान
एक महिला फल वाले से बोली- “Give me some destroyed husband” एक घंटा लगा यह समझने में कि वो “नाशपाती ” मांग रही थी.
लड़की वाले- हमें लड़का पसंद नहीं, लड़के वाले- पसंद तो हमें भी नहीं है, अब क्या करें घर से निकाल दें?
टीचर- आज पहली बार तुम क्लास में बातें कर रही हो,
रोज तो सर झुकाकर मेरा लेक्चर सुनती थी!
छात्रा- वो सर आज मेरा नेट पैक खत्म हो गया है!
मिंकी- भारत की सबसे खतरनाक नदी कौन सी है?
चिंकी- भावना, इसमें सब बह जाते हैं.
महिला- डॉक्टर साहब, मेरे पति नींद में बातें करने लगे हैं, क्या करूं?
डॉक्टर- उन्हें दिन में बोलने का मौका दीजिए.
सोच में पड़ गई पत्नी!
टीचर- बताओ संसार का सबसे पुराना जीव कौन सा है?
छात्र- सर, जेबरा
टीचर- वो कैसे?
छात्र- वो ब्लैक एंड व्हाइट है ना!
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे
क्लिक करें.
और पढ़ें
ये भी देखें
अजब बीमारी का गजब इलाज... आप भी लें Viral जोक्स के मजे
मास्टर जी ने पूछा- कुतुब मीनार कहां है? मिला ये सॉलिड जवाब !
गप्पू की समझदारी पर आएगी हंसी... पढ़ें वायरल चुटकुले
छात्र ने दिया ऐसा जवाब मास्टरजी के उड़े होश, आप भी पढ़ें ये जोक्स