19 February 2025

जब पिता ने बेटे से कहा-फूल तोड़कर लाओ, बेटे की हरकत जान लोटपोट हो जाएंगे आप

पापा- भोलू, तुम्हें सिर्फ फूल तोड़ने के लिए कहा था. अब तुम साथ में डाली क्यों तोड़ लाए हो?
भोलू- पापा, वहां लिखा था फूल तोड़ना मना है, इसलिए मैंने डाली तोड़ ली.

इंटरव्यू लेने वाला - Risk Taking Capacity कितनी है आपकी?
कैंडिडेट - सर... भगवान से अगले जन्म में भी यही बीवी मांगी है.

यात्री होटल में- एक डबल रूम चाहिए.
होटल मैनेजर- लेकिन सर आप तो अकेले हैं.
यात्री- हां, लेकिन मैं एक शादीशुदा इंसान हूं तो मेरी इच्छा है कि बेड की दूसरी साइड शान्ति के साथ सो पाऊं.

मम्मी- राजू, तुम्हें घर में कायदे से रहना चाहिए, मेरी हर बात माननी चाहिए.
राजू-ठीक है मम्मी, मैं भी अब पापा की तरह रहूंगा.

शिक्षिका- सोनू, तुमने अपना होमवर्क क्यों नहीं किया? सोनू- क्योंकि, मैं होस्टल में रहता हूं. शिक्षिका गुस्से से- तो नालायक होस्टल में क्या आफत आई थी? सोनू- मौडम अब आप ही बताओ.. होस्टल में होमवर्क कैसे करूंगा? इसके लिए आपको होस्टल वर्क देना चाहिए न. शिक्षिका ने फिर सोनू से पूरे स्कूल के दो राउंड लगवाएं.

ट्रैफिक पुलिस में काम करने वाले पिता ने अपने बेटे से पूछा- मोहन, टेस्ट में कम नंबर क्यों आए हैं?
अब कल से खेलना-कूदना, टीवी देखना बंद.
मोहन-पापा ये 100 रुपये का चालान काट लो और बात को खत्म कर दो.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें. 

Read Next