By Aajtak.in
24 May 2024
जब लड़की ने पूछा- कुछ और भी आता है? मिंटू ने दिया ये ठहाकेदार जवाब
प्रेमिका प्रेमी से- मुझे रातों को नींद नहीं आती, क्या करूं, प्रेमी- अब उसे कैसे बताऊं कि मैं खुद पउआ पीकर सोता हूं.
मिंटू को आज एक लड़की का मैसेज आया- पोस्ट करने के सिवाये कुछ और भी आता है क्या? मिंटू- हां जी, हाथ छोड़कर साइकल चला लेती हूं.
बैंक वाले भी गजब हैं, सबको होम लोन देते हैं,
लेकिन खुद की ब्रांच किराए पर खोलते हैं.
शर्माजी का अचानक वाईफाई बंद हो गया,
चेक किया तो पता चला कि,
पड़ोसी ने 2 महीने से बिल नहीं भरा है.
कितने गैर जिम्मेदार लोग हैं.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे
क्लिक करें.
और पढ़ें
ये भी देखें
इतिहास से हमें क्या पता चलता है? ऐसा मिला जवाब... ठहाके लगाएंगे आप
छात्र ने दिया ऐसा जवाब मास्टरजी के उड़े होश, आप भी पढ़ें ये जोक्स
एक महिला ने घर की खुशहाली का किया ऐसा उपाय... कंट्रोल नहीं होगी हंसी !
नहीं चला कर्मचारी का बहाना... पढ़िए मजेदार Viral चुटकुले