16 October 2025

गोलू को काटा कुत्ते ने तो डॉक्टर ने दिया ये जवाब... पढ़ें गोलू का धांसू पलटवार

डॉक्टर-क्या बात है? गोलू-जी कुत्ते ने काट लिया है. डॉक्टर-तुमने बाहर पढ़ा नहीं, मरीज देखने का समय सुबह 8 से 11 बजे तक है, तुम 1 बजे आए हो. गोलू-मैंने तो पढ़ लिया था, पर कुत्ते ने नहीं पढ़ा...!!!

शंटू- यार मेरी बीवी मेरे भूलने की आदत से परेशान रहती है. मंटू- और तू ? शंटू- मुझे उसके याद रखने की आदत से परेशानी है!

पत्नी- मैं एक महीने के लिए मायके जा रही हूं. यह सुनकर पति बहुत खुश हुआ. बोला- मैं तुम्हें बहुत मिस करूंगा. पत्नी बोली - ठीक है तो फिर नहीं जाती..!!!

क्लास में मास्टर जी ने बच्चों से पूछा - बताओ, कांटों भरे रास्ते पर आपका साथ कौन देगा, पति, पत्नी, भाई, बहन, मां-बाप, प्रेमी, प्रेमिका या दोस्त? गोलू बोला- सर चप्पल...! उसी चप्पल से गोलू की हुई पिटाई...!!!

एक पुरानी कार की नीलामी हो रही थी... बोली लगी- 15 लाख... 20 लाख... मोहन- इस खटारा में ऐसा है क्या कि इतनी बोली लग रही है...? सोहन- इस कार के 23 एक्सीडेंट हुए हैं और हर बार सिर्फ बीवी ही मरती है...! मोहन- ओ तेरी... मेरी बोली है एक करोड़ रुपए...!

एक पत्नी ने एंबुलेंस बुलाने के लिए कॉल किया...!
ऑपरेटर- आपको क्या समस्या है ?
महिला- मेरे पैर की ऊंगली कॉफी टेबल से टकरा गई...!
ऑपरेटर- तो इसके लिए आप एंबुलेंस की जरूरत है?
महिला- नहीं, एंबुलेंस तो मेरे पति के लिए है,
उन्हें हंसना नहीं चाहिए था...!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.