19 December 2025

पढ़िए गोलू-मोलू के मजेदार चुटकुले...

इंजीनियरिंग के छात्र, गोलू– सर, हमने कॉलेज में एक ऐसी चीज बनाई है…
जिसकी सहायता से आप दीवार के आर-पार देख सकते हैं.
सर- वाह! क्या चीज है वह?
गोलू- छेद

गोलू- यार! कबूतर (Kabutar) पर एक वाक्य बता.
मोलू- शाम को पी हुई दारु,
Kab Utar जाती है, पता ही नहीं चलता.
गोलू हैरान...!

मां- क्लास में लड़ाई क्यों नही करनी चाहिए?
मोलू- क्योंकि पता नही एग्जाम में कब किसके पीछे बैठना पड़ जाये....1

गोलू- जरा देख तो बाहर सूरज निकला या नहीं?
मोलू- बाहर तो अंधेरा है!
गोलू- अरे तो टॉर्च जलाकर देख ले कामचोर !

पिता- तुम पढ़ने में ध्यान क्यों नहीं देते हो?
गोलू- क्योंकि पढाई सिर्फ दो वजहों से की जाती है.
पहला कारण- डर से
दूसरा कारण- शौक से
और, बिना वजह के शौक हम रखते नहीं,
और डरते तो किसी के बाप से नहीं...!!!

गोलू- हम पति-पत्नी तमिल सीखना चाहते हैं!
मोलू- वो क्यों?
गोलू- हमने एक तमिल बच्चा गोद लिया है!
हम सोचते हैं जब वो बोलने लगे तो उससे पहले हम तमिल सीख लें !!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.