गप्पू की समझदारी पर आएगी हंसी... पढ़ें वायरल चुटकुले
गप्पू स्टेशनरी दुकान में जाकर कहता है, “अंकल प्रिंटर के लिए पेपर देना।” दुकानदार- A4? चिंटू- एप्पल! अब जल्दी से पेपर दे दो अंकल!!!
पति सारी रात गायब रहने के बाद सुबह घर पहुंचा.. पत्नी ने गुस्से में कहा- अब सुबह के सात बजे किस लिए आए हो? पति- सुबह को किसलिए आते हैं, नाश्ता करने के लिए पागल !
पिताजी- बेटा, मेरे लिए 1 गिलास पानी लाना, पहला लड़का- नहीं लाऊंगा, दूसरा लड़का- रहने दो पापा, ये तो है ही बद्द्तमीज़ आप खुद ले लो, और मेरे लिए भी 1 गिलास ले आना..!
लड़का- यार, मुझे उस लड़की से बचाओ, दोस्त- क्यों? लड़का- जब से मैंने कह दिया है दिल चीर के देख तेरा ही नाम होगा, ये बावली ‘चाकू’ लेके पीछे पड़ गई है !
एक भिखारी को 100 का नोट मिला वो फाइव स्टार होटेल में गया और भरपेट खाना खाया 1500 रुपये का बिल आया, उसने मेनेजर से कहा, पैसे तो नहीं है मैनेजर ने पुलिस के हवाले कर दिया भिखारी ने पुलिस को 100 का नोट दिया, और छूट गया इसे कहते हैं... फाइनेन्सियल मैनेजमेन्ट विदाउट एमबीए इन इंडिया
पति- पत्नी पार्टी में जाते हैं. पत्नी आज तो स्टेज पर आग लगा देंगे. पति- अरे मैं माचिस लाना भूल गया. पत्नी- अरे मैं डांस की बात कर रही हूं. पत्नी, हां लेकिन तुम्हारे डांस करने पर लोग स्टेज को ही आग लगा देंगे !!
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.