25 September 2025

टीचर ने पूछा पृथ्वी से आसमान की दूरी बताओ, छात्र ने दिया ये जवाब : Viral Jokes

टीचर- बताओ पृथ्वी से आसमान कितना दूर है? छात्र- सर कॉल लगाने पर कहता है- यह नंबर आपकी सीमा से बाहर है..!!!

गोलू डॉक्टर के पास गया. गोलू- डॉक्टर साहब, मुझे भूलने की बीमारी हो गई है. डॉक्टर- ये बीमारी आपको कब से है? गोलू- कौन सी बीमारी?

बॉयफ्रेंड- तुम बहुत बदल गई हो। गर्लफ्रेंड- तुम भी तो पहले Whatsapp पर 'Hi' बोलते थे, अब सिर्फ '?' भेजते हो!

राजू- यार तू इतना खुश क्यों है? सोनू मेरी बीवी मायके गई है। राजू- वाह! कितने दिन के लिए? सोनू- हमेशा के लिए!

टीचर- इतने दिन स्कूल क्यों नहीं आए? गप्पू- गाय खो गई थी. टीचर- स्कूल आने से गाय का क्या लेना देना? गप्पू- रोज सपना आता था गाय पूछ रही है- 'तू स्कूल क्यों जाता है, मुझे क्यों नहीं ढूंढता?'

बबलू- शादी के बाद आदमी को सबसे ज्यादा क्या बदलना पड़ता है? गप्पू- अपना स्टेटस – 'फ्री' से 'ऑक्यूपाइड' में!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.