01 August 2025

चिंटू ने ऐसे समझाया लड़कों कौन सी लड़कियां पसंद नहीं, पढ़िए Viral Jokes

चिंटू- आजकल के लड़कों को दो तरह की लड़कियां बिल्कुल पसंद नहीं.
पहली मुझसे बात ना करने वाली.
दूसरी, दूसरे लड़कों से बात करने वाली!

यार ऐसा कोई कारोबार बताओ जिसमें कम लागत हो और ज्यादा मुनाफा हो
पिंटू- ऐसा कर सर्दियों में सस्ती बर्फ लेकर गर्मियों में बेच दे

टीचर- आज पहली बार तुम क्लास में बातें कर रही हो, रोज तो सर झुका कर मेरा लेक्चर सुनती थी! छात्रा- वो सर आज मेरा नेट पैक खत्म हो गया है!

टोनी- डॉक्टर साहब दस्त ने बेहाल कर रखा है. डाक्टर-कितना पतला आता है? टोनी- समझ लो कि आप उस से कुल्ला कर सकते हो...!!

पापा- गटरू, मैं चाहता हूं तुम इतना अच्छा काम करो कि तुम्हारा नाम दुनिया के चारों कोनों में फैले. गटरू- पापा, काम तो मैं कर लूंगा पर एक दिक्कत है. पापा- वह क्या? गटरू- दुनिया तो गोल है, उसके चार कोने हो ही नहीं सकते, फिर मेरा नाम कैसे चारो कोनों में फैलेगा...!

पति ने पहली बार खाना बनाया. 
पत्नी- भाग्यवान इस सब्जी का नाम तो बताओ 
पति- क्या करना है नाम जानकर ?
पत्नी- जब स्वर्ग में जाऊंगी तो भगवान को बताना भी तो पड़ेगा कि क्या खाकर मरी थी..!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें. 

Read Next