गोलू क्यों खा रहा है एक साथ दो रोटियां...? वजह जानकर लोटपोट हो जाएंगे आप
भोलू- अरे तुम दो रोटियां एक साथ क्यों खा रहे हो.गोलू- मैं बहुत कमजोर हो गया हूं, डॉक्टर ने डबल रोटी खाने की सलाह दी है!!
संटू- मैं आजकल साहित्य के लिये काम कर रहा हूं.
बंटू- अच्छा आप क्या कर रहे हैं ?
संटू- मैं पुस्तक के ऊपर जिल्द बांध रहा हूं.!!
एक युवती- तुमने मेरे बेटे को क्यों मारा ?
दूसरी युवती- उसने मुझे मोटी भैंस कहा.
वही युवती- तो बहन ! तुम्हें मेरे बेटे को मारने की बजाय अपनी खुराक में कमी करनी चाहिये.
शिक्षक- दुनिया के इस नक्शे में बताओ कि अमरीका कहां है ?
मोहन (नक्शे में) - यह है.
शिक्षक- राम ! तुम बताओ अमेरिका की खोज किसने की ?
राम - जी, मोहन ने. ये देखो (मोहन की तरफ इशारा करते हुए )
मोंटी- यार, यह जो लड़की मेरे साथ की सीट पर बैठी है न, यह रेडियो अनाउन्सर है.
शेंटी- तुम्हें कैसे पता है ?
मोंटी - जब मैने इससे समय पूछा तो बोली - नौ बजकर पन्द्रह मिनट और बीस सेकेंड हुये हैं
एक साहब जुड़वां बच्चे के बाप बने तो उस दिन की छुट्टी मांगने के लिये अपने ऑफिसर को फोन किया.
ऑफिसर को आवाज नहीं आ रही थी, तो पूछा-'क्या आप इसे एक बार फिर दोहरायेंगे ?
नहीं जनाब हरगिज नहीं.!!
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.