26 June 2025

ज्योतिष ने गप्पू को देखकर कहा- तुम बहुत पढ़ोगे, जवाब सुनकर ठहाके लाएंगे आप

ज्योतिष ने गप्पू का हाथ देखकर कहा- बेटा तुम बहुत पढ़ोगे. गप्पू- पढ़ तो मैं 4 साल से रहा हूं, ये बताओ कि पास कब होऊंगा !!!

नौकर- सेठ जी मैंने आपको जलते मकान से निकालकर जलने से बचाया था,
इसलिए 100 रुपये दीजिए.
मालिक- यह लो 50 रुपये.
नौकर- पचास ही क्यों?
मालिक- क्योंकि उस वक्त मैं अधमरा था!!

टीटू- आज सुबह तुम्‍हारे कुत्ते ने मेरी किताब फाड़ दी.
भोलू- मैं उसे अभी सजा देता हूं.
टीटू- रहने दे भाई, मैंने सजा दे दी है.
भोलू- चौंकते हुए, कैसे?
टीटू- मैंने उसके कटोरे का दूध पी लिया !

बैंक मैनेजर- ये कैसे हस्ताक्षर हैं?
गोलू - यह हस्ताक्षर मेरी दादी के हैं.
बैंक मैनेजर- ऐसा अजीब हस्ताक्षर? नाम क्या है उनका?
गोलू- जलेबी बाई...!

डायरेक्टर- तुम्हें फिल्म का मेन सीन मिल रहा है. बस तुम्हें अपने नौकर को आवाज लगाते हुए ये सीढ़ियां उतरकर नीचे आना है. और जैसे ही तुम नीचे आओगे सामने शेर खड़ा होगा, बस तुम्हें शेर को कुछ देर घूरकर देखना है, समझ गए? हीरो - मैं तो समझ गया, लेकिन आपने शेर को सीन समझा दिया क्या...?

अंकल- क्यों बेटे, तुम किस खानदान से हो. लड़का- जानवारों के खानदान से. अंकल- मतलब? लड़का- जी मेरे पिता जी मुझे गधा कहते हैं, मम्मी कुत्ता कहती हैं, बहन मुझे बन्दर कहकर चिढ़ाती है, टीचर मुझे सूअर कहते हैं, और मेरे दादा जी कहते हैं- वाह मेरे बब्बर शेर...

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें. 

Read Next