25 August 2025

जुगनू को देखकर अंग्रेज ने कही ऐसी बात...जानकर ठहाके लगाएंगे आप!

अंग्रेज को मच्छर काट रहे थे उसने सारी लाइट बंद कर दी, तभी रूम में जुगनू आ गया...
अग्रेज - Oh My God... इंडिया का मच्छर कितना एडवांस है, टार्च लेकर ढूंढ रहा है!!!

ज्योतिषी टीटू का हाथ देखकर- बेटा तुम बहुत पढ़ोगे. टीटू- पढ़ तो मैं 4 साल से रहा हूं, ये बताओ कि पास कब होऊंगा..!

टीचर - बेटा अगर सच्चे दिल से प्रार्थना की जाए, तो वो जरूर सफल होती है।
सोनू - रहने दीजिए सर, अगर ऐसा होता तो आप मेरे सर नहीं, ससुर होते।
फिर क्या... सोनू की हुई जोरदार पिटाई !

लड़की वाले- हमें लड़का पसंद नहीं... लड़के वाले - पसंद तो हमें भी नहीं है, अब क्या करें घर से निकाल दें?

बेटा - पिता जी, आप बहुत किस्मत वाले हैं? पिता जी - वो कैसे बेटा? बेटा - क्योंकि मैं फेल हो गया हूं, आपको मेरे लिए नई किताबें नहीं खरीदनी पड़ेंगी. पिता जी के उड़ गए होश!

पिता - पेपर कैसा गया? बेटा - पहला सवाल छूट गया, तीसरा आता नहीं था, चौथा करना भूल गया, पांचवां नजर नहीं आया. पिता - और सवाल दो? बेटा - बस सिर्फ वो ही गलत हो गया!!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.