आखिर मोनू को शादी करके कौन सा फायदा हुआ, वजह जानकर ठहाके लगाएंगे आप !
मोनू- तुमसे शादी करके मुझे एक फायदा तो हुआ. रीमा- कौन सा फायदा? मोनू- मुझे मेरे गुनाहों की सजा इसी जन्म में मिल गई !!!
पुलिसवाले ने पूछा- इतनी क्यों पी रखी है? शराबी- क्या करता साहब, मजबूरी थी. पुलिसवाला- कैसी मजबूरी? शराब- बोतल का ढक्कन गुम हो गया था सर...!
लड़का- मैं तुम्हारे साथ शादी नहीं कर सकता, मेरे घर वाले नहीं मान रहे हैं, लड़की- तुम्हारे घर में कौन-कौन हैं? लड़का- एक पत्नी और दो बच्चे..!
मिक्कू- क्या तुमने कभी कोई खतरनाक खेल खेला है...?
निक्कू- हां... कभी-कभी बीवी को उल्टा जवाब दे देता हूं...!
लड़का जैसे ही कॉलेज में पहुंचा,खुशी के मारे उछलने लगा...!दोस्त- क्या हुआ, इतना खुश कैसे है?लड़का- आज पहली बार मुझसेकिसी लड़की ने मेट्रो में बात की!दोस्त- वाह भाई, क्या बात हुई?लड़का - मैं बैठा था, वो बोलीउठो ये लेडीज सीट है...!
लल्लू परेशान था...
मोलू ने पूछा- क्या हुआ?
लल्लू-आजकल समाज में बहुत ही ज्यादा भेदभाव है,
ताश या रम्मी के गेम को लड़कियां खेलें तो,
किटी पार्टी और हम लड़के खेलें तो जुआ पार्टी...!
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.