15 November 2024

पति ने दिया ऐसा गिफ्ट कि पत्नी ने कह दिया गेट लॉस्ट, वजह जानकर खूब हंसेंगे आप

दोस्त- तेरी बीवी ने तुझे निकाल क्यों दिया?
संजू- तेरे ही कहने पर उसे चेन गिफ्ट किया था, इसलिए निकाला.
दोस्त- चांदी की थी क्या?
संजू- नहीं साइकल की.

पत्नी- घर की सारी बेकार चीजें निकाल दो...
पति- फिर तू कहां रहेगी पगली? 

लड़की - क्या कर रहे हो?
लड़का - मूंगफली खा रहा हूं.
लड़की - अच्छा! अकेले-अकेले?
लड़का - अब 10 रुपए की मूंगफली में भंडारा करूं क्या!!

मोहन- जानता है विनोद कैसी शादी में खाने की खपत कम होती है? विनोद- कैसी शादी में मोहन- जिस शादी में सुन्दर-सुन्दर कन्याएं बहुत आती हैं, विनोद- ऐसा क्यों? मोहन- लोग देखने में व्यस्त रहते है..

आदमी-जब मैं सुबह-सुबह कार में अपनी जमीन देखने के लिए जाता हूं,
तो शाम तक भी पूरी जमीन नहीं देख पाता.
रिश्तेदार- आप बिल्कुल ठीक कहते हो,
3 साल पहले हमारे पास भी ऐसी एक खटारा कार थी,
जो हमने बड़ी मुश्किल से बेची.

एक महिला ने कस्टमर केयर पर फोन करके ग़ुस्सा करते हुए कहा, ‘पिछले तीन घंटे से आपकी कम्पनी का इंटरनेट नहीं चल रहा है, बताइए मैं क्या करूं..??
कस्टमर केयर सहयोगी ने कहा, ‘बहनजी, तब तक कुछ घर के काम ही कर लो’

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें. 

Read Next