17 October 2025

पत्नी-हमेशा मेरा आधा माथा दुखता है... पति ने दिया ये जवाब, पढ़िए Viral चुटकुले !

पत्नी-हमेशा मेरा आधा माथा दुखता है, लगता है डॉक्टर को दिखाना पड़ेगा. पति-अरे उसमे डॉक्टर को क्या बताना. वो तो जितना है उतना दुखेगा ही. बस तब से ही पति का पूरा बदन दुःख रहा है!!!

पति- अल्लाह ने तुम्हें 2 आंखे दी हैं, चावल से पत्थर नही निकाल सकती? पत्नी- अल्लाह ने तुम्हे 32 दांत दिए है. 2-4 पत्थर नही चबा सकते?

पत्नी- अजी तुम गोवा जा रहे हो तो मुझे अपने साथ क्यों नहीं ले जाते ? पति- अरे पगली, कोई होटल जाता है तो टिफिन साथ ले जाता है क्या ?

डॉक्टर ने आदमी से पुछा, क्या आप का और आपकी बीवी का खून एक ही है? आदमी ने कहा, क्यों नही? ज़रूर होगा! पचास, साल से मेरा ही खून जो पी रही है..!

फादर- अगर इस बार तुम इम्तिहान मे फैल हुए तो, मुझे पापा मत कहना। इम्तिहान के बाद, फादर- How is Your Result? सन- दिमाग का दही मत करिए, बाबूलाल... बाप कहलाने का हक खो चूका है!

प्रिंसिपल टीचर से कल बच्चों से 100 रुपए मंगवाना. टीचर- बच्चों कल 200 रुपए लेकर आना. बच्चे मम्मी, टीचर ने 500 रुपए मंगवाए है. स्कूल फंक्शन है. मम्मी कल मुन्ना का स्कूल फंक्शन है. 1000 रूपए मंगवाए है. पापा - कल स्कूल जाने की कोई जरूरत नहीं है!!!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.