02 December 2023

पिंटू को चाहिए चांद जैसी बीवी- वजह जानकर नहीं रुकेगी हंसी

चिंटू-तुम्हें कैसी बीवी चाहिए?
पिंटू-चांद जैसी
चिंटू-चांद जैसी मतलब
पिंटू- जो रात को आए और सुबह होते ही चली जाए.

भाभी जी- क्या हुआ देवर जी क्यों उदास बैठे हो?
देवर- कल एक न्यूज चैनल के एंकर ने कहा था आइए हम आपको गोवा लेकर चलते हैं.
तभी से तैयार बैठा हूं ,कोई आया ही नहीं.
देवर की बात सुनकर भाभी हैरान रह गई.

सेल्समेन – सर कॉकरोच के लिए पाउडर लेंगे क्या?
चिंटू – नहीं हम कॉकरोच को इतना लाड प्यार नहीं करते.
आज पाउडर लगा देंगे, तो कल परफ्यूम मांगेगा.
सेल्समेन बेहोश.

एक बार एक आदमी जंगल में जा रहा था.
अचानक शेर देखकर सांस रोककर जमीन में लेट गया.
ये देख कर शेर आया और उसके कान में बोला!!
सावन है बेटा , वरना सारी होशियारी निकाल देता…

पिता - पेपर कैसा गया? बेटा - पहला सवाल छूट गया, तीसरा आता नहीं था, चौथा करना भूल गया, पांचवां नजर नहीं आया! पिता - और सवाल दो? बेटा - बस सिर्फ वो ही गलत हो गया...!

पति के जन्मदिन पर पत्नी- क्या गिफ्ट दूं? पति- तुम मुझे इज्जत दो, कहना मानों यही काफी है. पत्नी- नहीं, मैं तो गिफ्ट ही दूंगी.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें. 

Read Next