02 September 2025

जब पत्नी ने पूछा- ये कौन सी सब्जी बनाई है? जवाब सुन कंट्रोल नहीं होगी हंसी!

आज पति ने खाना बनाया
पत्नी- ये सब्ज़ी जो तुमने बनाई है इसका क्या नाम है ?
पति- क्यों पूछ रही हो?
पत्नी- मुझे भी तो ऊपर जाकर जवाब देना है कि क्या खाकर मरी थी?

पत्नी- चलो ना आज कही घूमने चलते है, पर हा ड्राइविंग मैं करुंगी. पति- Wow! मतलब जायेंगे कार में, आएंगे कल के अखबार में...!

परीक्षा में सवाल आया था....चैलेंज किसे कहते हैं?  सोनू ने पूरा पेपर खाली छोड़ दिया और  आखिरी पेज पर लिखा- अगर हिम्मत है तो पास करके दिखाओ!

पापा- तू दो दिन से सुबह-सुबह छत पर क्यों जा रहा है? बेटा- पापा वो मैं टाटा स्काई सेट कर रहा था. पापा- सेट हुई? बेटा- नहीं हुई अभी तक...टाइम लगेगा. पापा- शेविंग करवा और हैंडसम बन...हो जाएगी सेट!!!

मोन्टू- तुम्हारी आंख क्यों सूजी हुई है?
बन्टू- कल मैं अपनी पत्नी के जन्मदिन पर केक लेकर गया था
मोन्टू- लेकिन इसका आंख सूजने से क्या संबंध है?
बन्टू- मेरी पत्नी का नाम तपस्या है
लेकिन cake वाले बेवकूफ दुकानदार ने लिख दिया
'Happy Birthday Samasya' (समस्या)...!!

साली- जीजा अगले जन्म में क्या बनोगे? जीजा- जी छिपकली बनूंगा साली- वो क्यों? जीजा- क्योंकि आपकी बहन सिर्फ छिपकली से ही डरती है फिर क्या साली ने अपनी दीदी को यह बात बता दी और जीजा जी को हो गई धुनाई..!!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.