17 December 2023

पत्नी ने कहा- मैं घर छोड़कर जा रही हूं, पति की ये बात सुनते ही थम गई चाल

पत्नी- मैं घर छोड़कर जा रही हूं.
पति-  हां “जान ” छोड़ो अब.
पत्नी- बस आपकी यही “जान ” कहने की आदत ना हमेशा मुझे रोक लेती है.

लड़की सरकारी ऑफिस जाती है और कहती है
सर, मुझे इनकम टैक्स सर्टिफिकेट बनवाना है.
चपरासी -अंदर जाकर बाबू से मिल लीजिए.
लड़की ने तुरंत अपने बॉयफ्रैंड को फोन लगाया और बोली
बाबू, तुमने बताया नहीं तुम इनकम टैक्स सर्टिफिकेट भी बना लेते हो.

शहर में रहने वाली लड़की की शादी गांव में हो जाती है. लड़की जींस पहनकर घर से बाहर जाने लगी, सास- क्या जमाना है. लड़की- दही जमा लेना मां जी, मैं शॉपिंग करके आती हूं.

पिंटू- मुझे अपनी पत्नी से तलाक चाहिए, वो पिछले 6 महीने से मुझसे बात नहीं कर रही है.
वकील- एक बार अच्छी तरह से सोच लो, ऐसी पत्नी बार-बार नहीं मिलती.

पतलू - भाई कहां जा रहे हो?
चंटू - यार, सुना है सोने में भारी गिरावट आई है, तो सोने जा रहा हूं
पतलू - तुझसे ऐसा किसने कहा?
चंटू - अरे कल ही न्यूज में सुना,
सोने में काफी गिरावट आई है पहले लोग 6 घंटे सोते थे अब मोबाइल फोन के कारण 5 घंटे ही सोते हैं.

दादा और पोता आपस में बात करते हुए...
दादा- लगता है उस लड़की को लकवा हो गया है,
देख कैसे उसका एक हाथ ऊपर हो रहा है और मुंह पिचका सा हो गया है,
पोता- दादाजी इसे लकवा नहीं हुआ, सेल्फी ले रही है.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें. 

Read Next