04 December 2025

गप्पू ने दिया ऐसा जवाब, मम्मी की हुई बोलती बंद... पढ़िए मजेदार Jokes

मम्मी- चिंटू, तुम बहुत शरारती हो. बंदर जैसी हरकत करते-करते देखने में भी बंदर जैसे लगने लगे हो.
गप्पू- लेकिन मम्मी, पड़ोस वाली आंटी तो कहती हैं कि तुम बिलकुल अपने पापा की तरह दिखते हो!

दुकानदार- मैडम आप दुकान पर आती हैं, गहने देखती हैं पर कुछ लेती क्यों नहीं ? मैडम- हमेशा लेती हूं पर आप ध्यान नहीं देते...

पिता गुस्से में- अरे क्या जरूरत है उसे सूली पर लटकाने की. मोबाइल छीन लो उसकी, खुद अधमरा हो जाएगा...!

मिंटू को आज एक लड़की का मैसेज आया- पोस्ट करने के सिवाये कुछ और भी आता है क्या? मिंटू- हां जी, हाथ छोडकर साईकल चला लेती हूं!!

पत्नी ने कालू शराबी को फोन किया. कालू शराबी- जल्दी बोलो, अभी मैं बहुत व्यस्त हूं. बीवी- एक good और एक bad news है. कालू शराबी- सिर्फ अच्छी खबर सुना दो, बुरी खबर सुनने का मेरे पास समय नहीं है. बीवी-ठीक है. आज मैं अपनी न्यू कार से शॉपिंग करने गई थी good news यह है, कि हमारी नई कार के एयरबैग बिल्कुल सही से काम करते हैं !

नर्स- सर इसका तो आंख का ऑपरेशन हुआ है,
फिर सभी उंगलियों में प्लास्टर क्यों?
डाक्टर- ताकि ये whatsapp और facebook न चला सके,
और इसकी आंखों को आराम मिले!!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.