24 December 2024

12 साल बाद जेल से लौटा पति तो पत्नी ने किया ऐसा सवाल... चुटकुला पढ़कर ठहाके लगाएंगे आप!

12 साल बाद वो जेल से छूटा मैले कुचैले कपड़ो में थका हुआ घर पहुंचा. घर पहुंचते ही बीवी चिल्लाई- कहां घूम रहे थे इतनी देर आपकी रिहाई तो 2 घंटे पहले ही हो गई थी ना वो आदमी वापिस जेल चला गया!

दो दोस्त आपस में बात करते हुए… रामू- मैं कभी ईट का जवाब पत्थर से नहीं देता, श्यामू- क्यों ? रामू- क्योंकि पत्थर खोजने में बहुत समय लग जाता है…

दांत का डॉक्टर- आपका दांत निकालना पड़ेगा क्योंकि ये सड़ चुका है. राजू- हां तो कितने पैसे लगेंगे? दांत का डॉक्टर- बस 500 रुपये लगेंगे. राजू- 50 रुपये ले लो और थोड़ा सा ढीला कर दो, निकाल तो मैं खुद लूंगा.

शौंटी- कल रात मुझे एक आदमी ने चाकू दिखाकर लूट लिया.
मौंटी- लेकिन तेरे पास तो पिस्तौल होती है ना ?
शौंटी- उसे मैंने छुपा लिया था, वरना वह उसे भी लूट लेता.

पहला दोस्त- यार बता I Am Going To Toilet का मतलब क्या होता है? दूसरा दोस्त- मै शौचालय जा रहा हूं. पहला दोस्त-ऐसे कैसे जाएगा. पहले इसका मतलब बता कर जा. जिसको भी पूछता हूं सबको शौचालय लग जाती है.

लड़की- मेरे पापा ने कहा है कि अगर मैं एग्जाम में फेल हो गई तो मेरी शादी रिक्शवाले से करा देंगे. गप्पू- अरे वाह! मेरे पापा ने कहा है कि अगर मैं फेल हुआ तो मुझे रिक्शा दिला देंगे.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें. 

Read Next