26 January 2026

रॉकी ने अपने दोस्त को दी ऐसी सलाह... जानकर कंट्रोल नहीं होगी हंसी!

पति- जान, मैंने सोचा तुम मुझे मिस कर रही होगी, तो कॉल कर लूं.
पत्नी- अच्छा! अभी सुबह जो लड़ाई हुई थी, तो वो क्या था?
पति एकदम शांत...मन ही मन बोला- अरे यार, ये तो घर पर लग गया!

पत्नी- अजी सुनते हो, जरा ऊपर से बैग उतार दो, मेरा हाथ नहीं पहुंच रहा...
पति- तो जुबान से ट्राई कर लो...वो तो लंबी है...
बस तब से न जाने क्यों हर बात पर पति की जुबान लड़खड़ा रही है...!

बंटी-कल रात सन्नी से मेरी लडाई हो गई, पर कुछ सोचकर मैंने उसे छोड दिया.
रमेश-क्या सोचकर छोड़ दिया
बंटी-यही कि वह मुझसे ज्यादा ताकतवर है..!

मोनू समोसे को खोलकर अंदर का मसाला ही खा रहा था.
संजू-अरे! तू पूरा समोसा क्यों नहीं खा रहा?
मोनू-अरे, डॉक्टर ने बाहर की चीज खाने से मना किया है!

हॉस्पिटल के बाहर एक बोर्ड लगा था, इलाज का 1000/-रूपये
बनिये का इलाज मात्र 100/-रूपये
पंडित जी -हमारा इलाज इतना महंगा, बनिये का सस्ता क्यों?
डॉक्टर-क्योंकि बनिये के इलाज में खर्चा ही नहीं आता!
पंडित जी- कैसे..??
डॉक्टर- कोई बनिया बेहोश हो, उसे 10 रुपया सुंघा देता हूं वो होश में आ जाता है!

गर्लफ्रेंड-मैं अपना पर्स घर पर भूल आई, मुझे 1000 रुपये की जरूरत है
बॉयफ्रेंड-कर दी न छोटी बात, पगली यह ले 10 रुपये, अभी रिक्शा करके घर जा और पर्स ले आ...!!!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें. 

Read Next