17 June 2025

प्लबंर का जवाब सुन इंजीनियर हैरान, आप भी लें मजे

प्लबंर- नल ठिक हो गया,
लेबर चार्ज 800 रूपए
इंजीनियर- 1 घंटे कि इतनी
फिस तो मेरी भी नहीं है.
प्लबंर- सर जब में इंजीनियर था,
तो मेरी भी नहीं थी !!!

गप्पू- सच्चा दोस्त तो वही है जिसे देखकर पत्नी बोले- आ गया कमीना, मेरे पति को बिगाड़ रखा है...!!!

मायके से पत्नी का फोन- क्या तुम मुझे याद करते हो? पति- पगली याद करना इतना आसान होता, तो हम हमारी क्लास के टॉपर न होते..!!

कल्लू- मम्मी एडमिशन फॉर्म में आईडेंटिफिकेशन मार्क क्या लिखूं? मम्मी- हाथ में मोबाइल लिख दे.

पिता बेटे पर गुस्सा करते हुए–एक काम ढंग से नहीं होता, पुदीना के बदले धनिया ले आए, तुझ जैसे बेवकूफ को तो घर से निकाल देना चाहिए बेटा- पापा चलो इक्कठे ही चलते है. पिता- क्यों? बेटा- मम्मी कह रही थी कि ये मेथी है...

पत्नी (गुस्से में )- मैं घर छोड़ कर जा रही हूं. पति (गुस्से में )- हां मेरी 'जान' छोड़ो अब. पत्नी- बस आपकी यही 'जान' कहने की आदत ना हमेशा मुझे रोक लेती है...!! राजू- वह कल छह महीने का हो जाएगा !!!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.