जज ने पूछा- आपको अपनी सफाई में कुछ कहना है... महिला ने दिया मजेदार जवाब
जज- आपको अपनी सफाई में क्या कहना है? महिला- अब मैं क्या बोलूं, मेरे यहां सफाई नौकरानी करती है तो इस बारे में तो वही ज्यादा अच्छी तरह बता सकती है..!!
मरीज- डॉक्टर में हर बात तुरंत भूल जाता हूं? कोई दवाई दीजिए ! डॉक्टर -एक काम करो, पहले आप मुझे फीस दे दो, कहीं तुम दवाई लेने के बाद मेरी फीस भी भूल गए तो.
ग्राहक- भाई , तुमने दाढ़ी बनाने के साथ मेरी चमड़ी भी छील दी. नाई- चिंता मत कीजिए , मैं आपसे केवल दाढ़ी बनाने के ही पैसे लूंगा!
बैंक मैनेजर- कैश खत्म हो गया है कल आना सोनू- लेकिन मुझे मेरे पैसे अभी चाहिए मैनेजर- देखिए आप गुस्सा मत करिए, शांति से बात कीजिए सोनू- ठीक है बुलाओ शांति को, आज तो मैं उसी से बात करूंगा...!!
सोनू- दुनिया का सबसे बड़ा त्योहार कौन सा है? मोनू- घरवाली सोनू- मतलब? मोनू- और क्या, हफ्ते में 3-4 बार तो मनाना ही पड़ता है.
जज आरोपी से- तुम पर आरोप है कि तुमने 16 साल तक अपनी बीवी को डरा-धमकाकर रखा. आरोपी- वो असल में..., सर...! जज- सफाई देने की कोई जरूरत नहीं है, तरीका बताओ...!
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.