18 June 2025

पासवर्ड भूल जाने पर टिल्लू ने लगाया कमाल का दिमाग, जानकर तालियां बजाएंगे आप!

पति के किताब पढ़ते समय पत्नी पूछती है.
पत्नी अपने पति से - सुनिए क्या आप मेरा मन पढ़ सकते हैं ?
पति - क्षमा करो, मैं किताब पढ़ते समय इतना खतरनाक काम नहीं कर सकता.!!

पति- जान, मैंने सोचा तुम मुझे मिस कर रही होंगी, तो कॉल कर लूं... पत्नी- अच्छा! अभी सुबह जो लड़ाई हुई थी, तो वो क्या था?? पति एकदम शांत...मन ही मन बोला- अरे यार, यह तो घर पर लग गया...!!!

पति- ऐ सुनो, जरा मुझे चिप्स देना.
पत्नी- गुस्से में ( चिप्स का पैकेट को पीछे करते हुए ), फिर से बोलना जरा?
पति- प्रिये, कृपया आप उस चिप्स को मुझे दे सकते है जरा?

पत्नी-बाजार से दूध का एक पैकेट ले आना! हां, अगर बाजार में अंडे दिखे तो 6 ले आना पति- 6 पैकट दूध ले आया पत्नी- 6 पैकेट दूध? पति- हां छः पैकेट ही लाया हूं क्योंकि बाजार मे अंडे दिख गए थे! अब बताओ पति कहां पर गलत है?

चीकू- अगर तू किसी जंगल में हो और वहां शेर आ जाए, तो तू क्या करेगा?
मीकू- मैं पेड़ पर चढ़ जाऊंगा।
चीकू- अगर वह वहां भी पहुंच जाए तो...
मीकू- तो मैं पानी में कूद जाऊंगा।
चीकू- और अगर वह पानी में भी आ जाए तो...?
मीकू- पहले यह बता कि शेर क्या भांजा है, जो तू कहेगा वही करेगा!

टिल्लू बार-बार अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड भूल जाता था. उसने सोचा कि अब उसे कोई ऐसा पासवर्ड रखना चाहिए, जो वह कभी न भूले. उसने नया पासवर्ड रखा- 'इनकरेक्ट'. अब जब भी वह गलत पासवर्ड डालता है, तो कंप्यूटर उसे खुद याद दिला देता है- 'यॉर पासवर्ड इज इनकरेक्ट...!!!'

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.