कान का ऑपरेशन होने के बाद सोनू ने कहा कुछ ऐसा, हंसी रोक नहीं पाएंगे आप!
मोनू- मेरे कान का ऑपरेशन हो गया है, डॉक्टर ने नया कान लगा दिया है.
सोनू- वाह ! हैप्पी न्यू ईयर..!!!
डॉक्टर- तुम्हें दवा 10 बजे लेने को कहा था, तुम 5 बजे ही क्यों ले लेते हो ?
मरीज- क्योंकि दुश्मन पर तब वार करना चाहिए जब वो इसके लिए तैयार न हो.!
टीचर- बताओ चांद पर पहला कदम किसने रखा ?
छात्र- नील आर्मस्ट्रोंग ने.
टीचर- दूसरा कदम किसने रखा ?
छात्र- दूसरा भी उसी ने रखा होगा...!!
जेलर- कल तुम्हें फांसी होगी...बताओ तुम्हारी अंतिम इच्छा क्या है? कैदी- मैं तरबूज खाना चाहता हूं... जेलर- लेकिन ये तरबूज का मौसम नहीं है. कैदी- कोई बात नहीं, मैं इंतजार कर लूंगा...!
टीचर- बताओ बच्चों वास्कोडिगामा भारत कब आया?
टिल्लू- जी सर्दियों में.
टीचर- किसने कहा…?
टिल्लू- टीचर आपकी कसम...मैंने बुक में फोटो देखी थी, उसने कोट पहन रखा था.
टीचर ने पकड़ लिया माथा...!!
मिंकू ने चिड़ियाघर में नौकरी कर ली… उसने शेर के पिंजरे को ताला नहीं लगाया. अफसर- तुमने शेर के पिंजरे को ताला क्यों नहीं लगाया? मिंकू- क्या जरूरत है...इतने खतरनाक जानवर को कौन चुराएगा? मिंकू को धक्के मारकर निकाला गया बाहर..!!
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.