संगीत के शिक्षक-ताल के विषय में अधिक जानते हो, मिला ये जवाब..
संगीत के गुरु ने अपने एक शिष्य से पूछा - तुम किस ताल के विषय में अधिक जानते हो ? शिष्य ने तुरन्त उत्तर दिया - हड़ताल के विषय में...!!
ग्राहक- तुम तो कह रहे थे कि यह कमीज, बिल्कुल ऊनी है. पर इसके अन्दर टिकट पर तो 'सूती माल' छपा हुआ है ? दुकानदार- यह टिकट तो कीड़ों को धोखा देने के लिये लगाया है...!!!
मरीज- डॉक्टर साहब, आप दूसरों को तो धूम्रपान छोड़ने के लिये कहते हैं और आप पीते हैं ? डॉक्टर- मैं अपने आप न पीऊं तो इसकी हानियों को कैसे जानूंगा!!
बेटा- मां एक रुपया दे दो. मां- क्यों ! बेटा- स्कूल में लेट गया था, इसलिये अध्यापक ने रुपये का दण्ड लगाया है. मां- तुम स्कूल में पढ़ने जाते हो या लेटने ?
शिक्षक - दुनिया के इस नक्शे में बताओ कि अमरीका कहां है ? मोहन (नक्शे में) - यह है. शिक्षक - रामचन्द्र ! तुम बताओ अमेरिका की खोज किसने की ? रामचन्द्र - जी, मोहन ने, ये देखो (नक्शे और मोहन की तरफ इशारा करते हुए )
बेटे को जेल हो जाने पर मां अपने बेटे से जेल मे मिलने आती है. मां - बेटा, जेल में अपना ध्यान रखना. लड़का - चिन्ता मत करो मां. यहां दिन में तीन बार मेरी उपस्थिति जांची जायेगी. मेरी खोने का कोई भय नहीं.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.