01 January 2026

कड़ी मेहनत के बाद भी मोहन को नहीं मिली प्रेरणा... पढ़िए Viral Jokes

मोहन- यार पिताजी ने कहा था, किताबें पढ़ा करो प्रेरणा मिलेगी,
आधी से ज्यादा लाइब्रेरी पढ़ डाली मगर...' प्रेरणा' तो मिली हीं नहीं...!!!

पत्नी ने पति से पूछा- बताओ, खाना कैसा बना है जी?
पति घबराते हुए- तुम भी न, बस लड़ने के बहाने ढूढती रहती हो..!!!

पत्नी- चलो ना आज कही घूमने चलते है, पर हा ड्राइविंग मैं करुंगी.
पति- Wow! मतलब जायेंगे कार में, आएंगे कल के अखबार में.

सूरज परेशान हो गया...
और बोला- सुबह से दशहरा की इतनी बधाईयां मिल रही हैं
लगता है जैसे रावण को मैंने ही मारा हो...!

एक आदमी समोसे बेच रहा था !
एक आदमी आया और कहने लगा...भाई आपके समोसे में लड़की का बाल निकला है !
आदमी ने जवाब दिया– तुम क्या चाहते हो 10 रूपये में पूरी लड़की निकल आए !

भोलू का दुखड़ा
यार सोनू, आजकल जेब खाली हो गया है...
सोनू- ऐसा क्यों
भोलू- जब से Paytm , Phone Pay , Google Pay , आया है तब से रोड पर पड़े पैसे मिलने बंद हो गए हैं..!!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.