दोस्त को सलाह देना पड़ा भारी, जानकर ठहाके लगाएंगे आप
मेरा एक दोस्त हमेशा मुझसे कहा करता था,
भाई कुछ अलग किया कर.
मैंने उसकी गर्लफ्रेंड को उससे अलग करवा दिया,
अब बंदूक लेकर मुझको ढूंढ रहा है.
मैंने पूछा- हे प्रभु आप मेरी सुनते क्यों नहीं?
प्रभु बोले- तेरी हरकतों की वजह से मैंने तुझे ब्लॉक कर रखा है.
पति-पत्नी के बीच लड़ाई हुई. पत्नी बाजार जाके जहर लाई और खा लिया. लेकिन वो मरी नहीं, बीमार पड़ गई. पति गुस्से से बोला - सौ बार कहा है कि चीजें देख कर खरीदा करो...!!
नर्स- सर इसका तो आंख का ऑपरेशन हुआ है, फिर सभी उंगलियों में प्लास्टर क्यों? डाक्टर- ताकि ये whatsapp और facebook न चला सके, और इसकी आंखों को आराम मिले.
मोलू- बचपन में मां की बात सुनी होती तो आज ये दिन न देखने पड़ते.
टोलू- क्या कहती थीं तेरी मां?
मोलू - जब बात ही नहीं सुनी तो मुझे क्या पता, क्या कहती थीं.
डॉक्टर- कल रात को क्या खाया था?
लड़का- बर्गर, पिज्जा और कोक...
डॉक्टर- देखो यह फेसबुक नहीं है सच बताओ....
लड़का- जी लौकी....
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.