03 September 2025

एक पागल का लव लेटर पढ़कर छूटेगी आपकी हंसी, पढ़िए Viral Jokes

एक पागल एक पेपर को बार-बार देख रहा था. दूसरा पागल- ये क्या है? पहला- लव लेटर है. दूसरा- मगर ये तो खाली है. पहला- आज कल बोलचाल बंद है!

भोलू- यह ऑक्सफोर्ड क्या होता है ? गोलू- ये तो सिंपल है, ऑक्स का मतलब बैल, फोर्ड मतलब गाड़ी ... ऑक्सफोर्ड बैल गाड़ी को कहते हैं ....

मास्टर जी- गजल और भाषण में क्या अंतर होता है? छात्र- पराई स्त्री का हर शब्द गजल होता है और बीवी का हर शब्द भाषण !!!

मास्टर जी - बताओ, कुत्ता पूंछ क्यों हिलाता है? गप्पू- क्योंकि पूंछ में इतनी ताकत नहीं होती कि वो कुत्ते को हिला सके...!

लड़की देखने मोनू सपरिवार पहुंचा. उनके सामने लड़की के गुणों की प्रशंसा की जा रही थी लड़की वालों ने कहा, 'मिंकी की आवाज कोयल जैसी है उसकी गर्दन तो मोरनी के जैसी है, चाल हिरणी जैसी और स्वभाव में से तो गाय है. मोनू ने कहा, 'जी, क्या इसमें कोई इंसानी गुण भी हैं?

बेटी - मैं पड़ोसी से प्यार करती हूं और भाग रही हूं उसके साथ. बाप- थैंक गॉड... मेरे पैसे और समय दोनों बच गए. बेटी- पापा, मैं लेटर पढ़ रही हूं, जो मम्मी रख के गई है. पिता बेहोश!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.