21 October 2024

जब बेटे ने की शादी में आइटम गर्ल नचवाने की बात, आप भी पढ़े ये Viral जोक्स

एक शराबी एक अर्थी से टकरा गया,
बॉडी गिर गई.
लोग शराबी को पीटने लगे...
शराबी बोला- अबे जो गिरा वो तो कुछ बोल नहीं रहा,
तुम काहे पीट रहे हो...!

सोहन ने पूछा मोहन से- भईया जिसको सुनाई नहीं देता, उसको क्या कहते हैं ?
मोहन बोला - कुछ भी कह लो भईया जब उसे सुनाई ही नहीं देता.

चिंटू- अगर तुम्हें गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
मिंटू- मैं कूलर के पास जाकर बैठ जाता हूं.
चिंटू- अगर फिर भी गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
मिंटू- तो फिर मैं कूलर चालू कर लेता हूं !

गप्पू- रातभर मुझे नींद नहीं आई,
लल्लू- क्यों?
गप्पू- रातभर मैंने सपने में देखा कि मैं जाग रहा हूं.

पत्नी- अगर मेरी शादी किसी राक्षस से हो जाती तो भी
इतना दुखी न होती, जितनी तुम्हारे साथ हूं...!
पति- पगली! खून के रिश्तों में कहां शादी होती है...!

एंप्लॉयी- सर, मैंने अपना बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया,
फिर भी 200 रुपये सब्सिडी आ गई.
बॉस- वह सब्सिडी नहीं बल्कि तुम्हारा इन्क्रीमेंट है.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें. 

Read Next