12 November 2024

लड़की का जवाब सुनकर डॉक्टर रह गया हक्का-बक्का, पढ़िए वायरल चुटकुले

दो औरतें बातें करते जा रही थीं...
पहली- पता है, अपने गांव के सरपंच कोमा में चले गए
दूसरी- हां बहन, पैसे वाले तो कहीं भी जा सकते हैं...!

पति बालकनी में खड़ा-खड़ा मस्ती से गा रहा था...
'पंछी बनूं उड़ता फिरूं मस्त गगन में...आज मैं आजाद हूं दुनिया के चमन में...'
रसोई में से बीवी की आवाज आई- घर में ही उड़ो, सामने वाली मायके गई है...!

एक सहेली ने दूसरी सहेली से कहा - मेरे पति मुझे बहुत प्यार करते हैं, कहते हैं कि तुम ही सात जन्मों तक मेरी पत्नी रहो।
दूसरी सहेली बोली- ये मर्द ऐसे ही होते हैं, सातवें जन्म से आगे के लिए किसी और को बोल रखा होगा...!!!

जलन की शिकायत लेकर एक खूबसूरत लड़की देहाती डॉक्टर के पास जाकर बोली... लड़की- मेरे चेहरे में जलन हो रही है डॉक्टर- आपके चेहरे का हमें एक्स रे करना पड़ेगा लड़की- एक्स रे में क्या होता है? डॉक्टर- चेहरे की फोटो खींची जाती है... लड़की- 5 मिनट रुको, मैं मेकअप कर लूं डॉक्टर बेहोश!

गर्लफ्रेंड- मैं अपना पर्स घर पर भूल आई, मुझे एक हजार रुपये की जरूरत है…!
बॉयफ्रेंड- कर दी ना छोटी बात, पगली ये ले 10 रुपये, अभी रिक्शा करके घर जा और पर्स लेकर आ…!
गर्लफ्रेंड बेहोश

राजू अपने दोस्त से- पता है इंसान सबसे ज्यादा खुश कब होता है?
दोस्त- कब?
राजू- जब रेलवे फाटक बंद हो रहा हो और उसके पहले वो अपनी गाड़ी निकाल ले
कसम से ऐसा लगता है जैसे ओलंपिक में कोई रेस जीत ली हो

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें. 

Read Next