By Aajtak.in
29 October 2023
तुझे अंग्रेजी आती है? पति-पत्नी की ये बातचीत कर देगी लोटपोट
रमेश जलेबी बेच रहा था, लेकिन कह रहा था आलू ले लो आलू ले लो...
राहगीर- लेकिन ये तो जलेबी है
रमेश- चुप हो जा! वरना मक्खियां आ जाएंगी.
टीचर मौंटी से - कभी अपनी बुक खोलकर देखी है तुमने? मौंटी- हां, मैं तो रोज बुक खोलता हूं. टीचर - कौन सी बुक? मौंटी- फेसबुक.
लड़की- आज पापा ने मुझे तुम्हारे साथ बाइक पर जाते देख लिया.
लड़का- ओह, फिर क्या हुआ?
लड़की- वही जिसका डर था.
बस के किराये के पैसे वापस ले लिए.
चीकू- तू स्कूल क्यों नहीं जाता?
मंटू- कई बार गया, वो वापिस भगा देते हैं.
चीकू- क्यों ?
मंटू- कहते हैं भाग तेरा क्या काम लड़कियों के स्कूल में.
कर्मचारी- आप ऑफिस में शादीशुदा आदमी को ही क्यों काम पर रखते हो?
बॉस- क्योंकि उन्हें बेइज्जती सहने की आदत भी होती है और घर जाने की जल्दी भी नहीं होती.
पति- तुझे अंग्रेजी आती है?
पत्नी- हां बहुत
पति- तो इसकी अंग्रेजी बता, 'मैं तुझे मार दूंगा'...
पत्नी- अंग्रेजी गई भाड़ में, पहले हाथ तो लगा के दिखा.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे
क्लिक करें.
और पढ़ें
Read Next
ये भी देखें
ज्योतिषी ने गप्पू को कहा- तुम बहुत पढ़ोगे.. मिला ये धांसू जवाब, ठहाके लाएंगे आप
शादी करने के हैं मजेदार फायदे, पढ़िए Viral जोक्स
बैंक लूटने के बाद डाकू ने पूछा- किस-किस ने मुझे देखा, मिला ये जवाब!
बदतमीज कहने पर मंटू ने लड़की को दिया ये मजेदार जवाब, पढ़िए चुटकुले