By Aajtak.in
27 May 2024
प्लबंर का जवाब सुन इंजीनियर हैरान, आप भी लें मजे
प्लबंर- नल ठीक हो गया, लेबर चार्ज 800 रूपए इंजीनियर- 1 घंटे की इतनी फीस तो मेरी भी नहीं है. प्लबंर- सर जब में इंजीनियर था, तो मेरी भी नहीं थी.
मायके से पत्नी का फोन- क्या तुम मुझे याद करते हो? पति- पगली याद करना इतना आसान होता, तो हम क्लास के टॉपर न होते.
कुंवारी महिला को आंटी बोलना,
मधुमक्खी के छत्त पर पत्थर मारने के बराबर है.
सच्चा दोस्त वही है जिसे देखकर पत्नी बोले,
आ गया कमीना, मेरे पति को बिगाड़ रखा है.
आज सुबह जब हिचकी आई तो बालकनी से पड़ोसन बोली, मैं तो यही हूं फिर यह कौन मरी जा रही है तुम्हारी याद में.
Instagram पर वही लड़के दिनभर उछल कूद करते हैं, जिन्हें कोई Girlfriend नहीं मिलती.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे
क्लिक करें.
और पढ़ें
ये भी देखें
जब आंटी ने पूछा-कहां के हो बेटा? रामू ने दिया मजेदार जवाब, पढ़ें Viral Jokes
जब सीमा ने लगाई हरे रंग का सिन्दूर... वजह जानकर लोटपोट हो जाएंगे आप
प्रभु गोलू की सुनते क्यों नहीं? जानकर ठहाके लगाएंगे आप
झगड़ा खत्म हुआ ही था कि बच्चा जोर से चिल्लाया, पढ़िए Viral चुटकुले और मजे लीजिए...