By Aajtak.in
27 May 2024
प्लबंर का जवाब सुन इंजीनियर हैरान, आप भी लें मजे
प्लबंर- नल ठीक हो गया, लेबर चार्ज 800 रूपए इंजीनियर- 1 घंटे की इतनी फीस तो मेरी भी नहीं है. प्लबंर- सर जब में इंजीनियर था, तो मेरी भी नहीं थी.
मायके से पत्नी का फोन- क्या तुम मुझे याद करते हो? पति- पगली याद करना इतना आसान होता, तो हम क्लास के टॉपर न होते.
कुंवारी महिला को आंटी बोलना,
मधुमक्खी के छत्त पर पत्थर मारने के बराबर है.
सच्चा दोस्त वही है जिसे देखकर पत्नी बोले,
आ गया कमीना, मेरे पति को बिगाड़ रखा है.
आज सुबह जब हिचकी आई तो बालकनी से पड़ोसन बोली, मैं तो यही हूं फिर यह कौन मरी जा रही है तुम्हारी याद में.
Instagram पर वही लड़के दिनभर उछल कूद करते हैं, जिन्हें कोई Girlfriend नहीं मिलती.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे
क्लिक करें.
और पढ़ें
Read Next
ये भी देखें
बंटी- दुनिया का सबसे बड़ा त्योहार कौन सा है? मिला ये सॉलिड जवाब!
बैंक लूटने के बाद डाकू ने पूछा- किस-किस ने मुझे देखा, मिला ये जवाब!
ऑफिस लेट पहुंचने की टीटू ने बताई ऐसी वजह, बेहोश हुए बॉस, पढ़ें चुटकुले
जब पिता ने बेटे को डांटते हुए कहा- एक काम ढंग से नहीं करते? जवाब सुनते ही लगा झटका