डॉक्टर ने पूछा- जब तुम तनाव में होते हो तो क्या करते हो, मिला ये धांसू जवाब : Viral Jokes
डॉक्टर- जब तुम तनाव में होते हो क्या करते हो?
मरीज- जी, मंदिर चला जाता हूं...
डॉक्टर- बहुत बढ़िया, ध्यान-व्यान लगाते हो वहां?
मरीज- जी नहीं, लोगों के जूते चप्पल मिक्स कर देता हूं, फिर उन लोगों को देखता रहता हूं...
डॉक्टर हैरान...
पत्नी- चलो ना आज कही घूमने चलते है, पर हा ड्राइविंग मैं करुंगी.
पति- Wow! मतलब जायेंगे कार में, आएंगे कल के अखबार में.
पत्नी ने पति से पूछा- बताओ, खाना कैसा बना है जी?
पति घबराते हुए- तुम भी न, बस लड़ने के बहाने ढूढती रहती हो..!!!
सूरज परेशान हो गया...
और बोला- सुबह से दशहरा की इतनी बधाईयां मिल रही हैं
लगता है जैसे रावण को मैंने ही मारा हो...!
भोलू का दुखड़ा
यार सोनू, आजकल जेब खाली हो गया है...
सोनू- ऐसा क्यों
भोलू- जब से Paytm , Phone Pay , Google Pay , आया है तब से रोड पर पड़े पैसे मिलने बंद हो गए हैं..!!
एक आदमी समोसे बेच रहा था !
एक आदमी आया और कहने लगा...भाई आपके समोसे में लड़की का बाल निकला है !
आदमी ने जवाब दिया– तुम क्या चाहते हो 10 रूपये में पूरी लड़की निकल आए !
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.