05 March 2025

मेडिकल स्टोर पर पर्चा दिखाकर मिंकी ने चुपके से कही ये बात, ठहाके लगाएंगे आप

मेडिकल स्टोर पर काफी भीड़ थी-
भीड़ छंटी तो शालू ने धीरे से इधर-उधर देखकर एक परचा दुकानदार को दिया और बोली...
भाई साहब, मेरे होने वाले पति डॉक्टर हैं....
यह उनका लव लेटर है, पढ़कर सुना देंगे प्लीज.

राजू-तुम क्या सोच रहे हो?
वीरू-कल रात की आंधी में एक टी शर्ट मेरे घर आकर गिर गई.
राजू-तो क्या हुआ?
वीरू-सोच रहा हूं कि मैचिंग पैंट ले लूं या फिर एक और आंधी का इंतजार करूं.

मिंकी- वाह बहन तू तो चुनाव लड़ रही है.
पिंकी-  हां और देखना मैं पक्का जीतूंगी.
मिंकी- अच्छा तुझे ये चुनाव लड़ने का ख्याल कहां से आया.
पिंकी- अरे जब भी मेरी अपने पति से लड़ाई होती है, तो मैं ही तो जीतती हूं

सिपाही- तुम भीख क्यों मांगते हो... ये बुरा काम है.
भिखारी- क्या आपने भीख मांगी है?
सिपाही- नहीं...
भिखारी- फिर ये बताइए कि आपको कैसे मालूम हुआ कि ये बुरा काम है.

एक अक्षर गलत होने की वजह से एक किताब की 10 लाख कॉपियां 
दो दिन में ही बिक गईं...
दरअसल, ये गलती उस किताब के टाइटल में हो गई थी...!
किताब का नाम था - 'एक आइडिया जो आपकी लाइफ बदल दे'
और गलती से हो गया - 'एक आइडिया जो आपकी वाइफ बदल दे'...!

बबलू लाइब्रेरी जाकर पूछता है- 
आत्महत्या करने के तरीकों की किताब है क्या...?
लाइब्रेरियन ने उसे घूर कर देखा और पूछा -
वापस करने कौन आएगा भाई...!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें. 

Read Next