26 November 2024

दो दोस्तों की ये बातें आपको कर देंगी लोटपोट, पढ़ें सोशल मीडिया पर Viral Jokes

दो दोस्त आपस में बात कर रहे थे पहला- यार ये 14 फरवरी को क्या होता है? दूसरा- तेरे पास बीवी है या गर्लफ्रेंड पहला- बीवी दूसरा- तो फिर रहने दे...

संजू - पंडित जी, किसी सुंदर लड़की का हाथ पाने के लिए क्या करूं?
पंडित जी- किसी मॉल के बाहर मेहंदी लगाने का काम शुरू कर दे…

लड़की अपने ब्वॉयफ्रेंड को अपनी मम्मी से मिलवाने ले गई. दूसरे दिन. गर्लफ्रेंड- मेरी मम्मी को तुम बहुत पसंद आए. ब्वॉयफ्रेंड- चल पगली....कुछ भी हो, मैं शादी तो तुमसे ही करूंगा. मम्मी से बोलना मुझे भूल जाएं.....

एक औरत अकेले कब्रिस्तान में एक कब्र पर बैठी थी. एक राहगीर ने पूछा- डर नहीं लगता? औरत- क्यों ? इसमें डरने की क्या बात है, अंदर गर्मी लग रही थी तो बाहर आ गई. राहगीर अब कौमा में है.

बीवी मंदिर गई और मन्नत का धागा बंधवाने लगी, अचानक उसने अपना हाथ पीछे कर लिया.
पति- ये क्या, मन्नत नहीं मांगी.
पत्नी- मांगने ही वाली थी कि भगवान आपकी सारी मुश्किलें खत्म कर दें
फिर सोचा कि.. कहीं मैं ही ना निपट जाऊं

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें. 

Read Next