प्लबंर- नल ठिक हो गया,
लेबर चार्ज 800 रूपए
इंजीनियर- 1 घंटे कि इतनी
फिस तो मेरी भी नहीं है.
प्लबंर- सर जब में इंजीनियर था,
तो मेरी भी नहीं थी !!!
मायके से पत्नी का फोन- क्या तुम मुझे याद करते हो?
पति- पगली याद करना इतना आसान होता,
तो हम हमारी क्लास के टॉपर न होते..!!
गप्पू- सच्चा दोस्त तो वही है जिसे देखकर पत्नी बोले-
आ गया कमीना, मेरे पति को बिगाड़ रखा है...!!!
आज सुबह जब हिचकी आई तो बालकनी से पड़ोसन बोली-
मैं तो यही हुं फिर यह कौन मरी जा रही है तुम्हारी याद में !
पिता बेटे पर गुस्सा करते हुए–एक काम ढंग से नहीं होता, पुदीना के बदले धनिया ले आए,
तुझ जैसे बेवकूफ को तो घर से निकाल देना चाहिए
बेटा- पापा चलो इक्कठे ही चलते है.
पिता- क्यों?
बेटा- मम्मी कह रही थी कि ये मेथी है...!
एक आदमी की तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान उसे अमृत देते हैं, लेकिन वो मना कर देता है!
भगवान- क्यों वत्स, अमृत क्यों नहीं पी रहे?
आदमी- अभी-अभी गुटखा खाए हैं प्रभु, कैसे थूक दें!
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.