10 December 2025

बॉयफ्रेंड- मुंह पर दुपट्टा क्यों नहीं बांध लेती..? गर्लफ्रेंड ने दिया ऐसा जवाब आपको आएंगे चक्क

बॉयफ्रेंड- तुम मुंह पर दुपट्टा क्यों नहीं बांधती हो?
गर्लफ्रेंड- फिर तुम्हें कैसे पता चलेगा कि मैं मुंह फुलाकर बैठी हूं!!!

इंटरव्यू में बॉस ने पूछा- क्या आपको ब्रिटिश भाषा आती है? 
लड़का- हां
बॉस- कुछ बोल के दिखाओ
लड़का- डूगना लागान डेना पडेगा बुवन!
बॉस- बॉस बेहोश...

बॉयफ्रेंड- कहां हो बाबू तुम
गर्लफ्रेंड- बाबू मुझे तेज भूख लगी थी , मैं रेस्टोरेंट में खाना खाने आई हूं, तुम कहां हो?
बॉयफ्रेंड- लंगर में तुम्हारें पीछे लाइन में खड़ा हूं..!

वकील- आपके पति की मौत कैसे हुई मैडम
महिला- जहर खाने से
वकील- लेकिन इनके शरीर पर इतनी चोट कैसे?
महिला- क्योंकि जहर खाने से मना कर रहे थे
वकील सेकेंड में हो गया गायब !

लड़का- आपका कोई बॉयफ्रेंड है क्या
लड़की- जी नहीं, मेरा कोई बॉयफ्रेंड नहीं है,
लड़का- झूठ बोल रही हो?
लड़की गुस्से में बोली- झूठ बोल के मुझे क्या मिलेगा?
लड़का- मुस्कुराकर बोला नया बॉयफ्रेंड !

पति- अब से हम रोज बाहर खाना खाया करेंगे
बीवी- आपको क्या लगता है कि मैं खाना बनाकर थक रही हूं
पति- नहीं भाग्यवान मैं रोज बर्तन धोकर थक रहा हूं,
बीवी- नहीं, मुझे बीमार नहीं होना
पति पटकने लगा सिर !!!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.