07 March 2025

नहीं चला कर्मचारी का बहाना... पढ़िए मजेदार Viral चुटकुले

कर्मचारी- हेलो बॉस, मुझे आतंकवादी ने पकड़ लिया है,
दोनों हाथ काट दिए, आंख फोड़ दी, किडनी निकाल ली...
बॉस- देख ले, हो सके तो आजा, आज ऑडिट है.

लड़का - क्या तुम मेरी सैलरी से गुजारा कर लोगी?
लड़की - मैं तो कर लूंगी पर आपका क्या होगा?

बॉयफ्रेंड-तुम्हें पता है कि संगीत में इतनी शक्ति होती है
कि पानी गरम हो सकता है.
गर्लफ्रेंड-जरूर, क्यों नहीं.
जब तुम्हारा गाना सुनकर मेरा खून खौल सकता है,
तो पानी क्यों नहीं

बेटा बियर पीकर घर लौटा था मम्मी की डांट से बचने के लिए लैपटॉप खोलकर पढ़ने लगा मम्मी- बेटा तू फिर से पीकर आ गया. बेटा- नहीं मम्मी नहीं मैने नहीं पी है. मम्मी- तो फिर सूटकेस खोलकर क्या पढ़ रहा है.

भोलू ने बहुत कठोर तपस्या की.
प्रसन्न होकर भगवान प्रकट हुए और बोले- मांगो वत्स, क्या चाहिए?
भोलू- सिस्टम से चलिए प्रभु.
पहले तपस्या भंग करने के लिए अप्सराएं आती हैं, उनका क्या हुआ.?

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें. 

Read Next