23 September 2025

जब आंटी ने पूछा-कहां के हो बेटा? रामू ने दिया मजेदार जवाब, पढ़ें Viral Jokes

एक बार जब रामू ट्रेन में सफर कर रहा था तो सामने बैठी एक आंटी ने पूछा- कहां के हो बेटा...?? रामू ने कहा- मेरी शादी हो गई है आंटी, अब मैं कहीं का नहीं हूं..!!!

टीचर - एक उपाय बताओ जिससे वन की कटाई रोकी जा सके छात्र - हमें परीक्षा को कैंसिल करके कागज बचाना चाहिए !

ढ़ोलू- मैं बचपन में इतना सुंदर था कि मैम कहा करती थी- पीछे बैंच से उठ मेरे सामने आके बैठ....

मोहन- यार, लोग कहते है कि महोब्बत के हर रास्ते में दर्द ही दर्द मिलता है..? सोहन- हां यार, सो तो है.. मोहन- मैं सोच रहा हूं उस रास्ते पर मेडिकल खोल लू…मस्त चलेगा..!!

अगर कोई सबह-सुबह उठने में नखरें दिखाए, तो बस एक तरीका आजमाना है, वह अपने आप उठ जाएगा,  उसके कान में जाकर धीरे से कह दो तेरे पापा तेरा मोबाइल चेक कर रहे हैं....!!!

टीचर- बच्चों क्या तुम चीनी भाषा पढ़ सकते हो? छात्र- हां टीचर- कैसे? छात्र- अगर वो हिंदी या अंग्रेजी में लिखी हो तो!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.