सक्सेस स्टोरी: गरीबी में पला रजिन अब बनेगा 'मैनेजर'!
By: Aajtak Education
09 May, 2023
हाल ही में जारी हुए CAT रिजल्ट में अहमदाबाद के रजिन मंसूरी ने IIM कोलकाता में अपनी सीट पक्की कर ली है.
रजिन के पिता एक AC मैकेनिक हैं. मां गृहणी हैं और एक छोटा भाई है जो अभी 10वीं में पढ़ता है.
रजिन अपने परिवार के साथ एक कमरे के घर में रहते हैं. उन्होंने इसी कमरे में एकाग्रता के साथ जी तोड़ पढ़ाई जारी रखी.
रजिन ने 99.79 पर्सेंटाइल हासिल कर IIM कोलकाता में एडमिशन पाया है. उन्होंने पिछले साल भी CAT एग्जाम क्लियर किया था.
रजिन ने अर्थिक तंगी को अपनी शिक्षा में रोड़ा नहीं बनने दिया. उन्होंने ज्यादातर पढ़ाई स्कॉलरशिप पर की.
रजिन कहते हैं कि वह आगे चलकर आर्थिक संकटों से जूझ रहे अपने जैसे बैकग्राउंड वाले ज्यादा से ज्यादा बच्चों की मदद करेंगे.
रजिन की पूरी कहानी यहां पढ़ें.
ये भी देखें
साल 2026 में इन डिग्री वालों को मिलेगी शानदार नौकरी, यहां पर जान लें
वो करियर जिन्हें AI नहीं कर सकता है रिप्लेस...
साल खत्म होने से पहले इन नौकरियों में करें आवेदन...
2026 में किन नौकरियों का रहेगा बोलबाला?