भारत की ताकत बढ़ेगी, एयरफोर्स में शामिल हो रहा है दो विध्वंसक विमान

01 September 2025

Credit: PTI

अगले महीने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) भारतीय वायुसेना को दो तेजस मार्क-1ए फाइटर जेट्स सौंपने जा रही है.

Credit: PTI

रक्षा सचिव आरके सिंह ने शनिवार को बताया कि सितंबर के अंत तक दोनों विमान हथियारों के इंटीग्रेशन के साथ वायुसेना को डिलीवर कर दिए जाएंगे.

Credit: PTI

सरकार इसके बाद HAL के साथ 97 अतिरिक्त तेजस जेट्स की खरीद के लिए लगभग ₹67,000 करोड़ का नया कॉन्ट्रैक्ट साइन करेगी.

Credit: PTI

सरकार इसके बाद HAL के साथ 97 अतिरिक्त तेजस जेट्स की खरीद के लिए लगभग ₹67,000 करोड़ का नया कॉन्ट्रैक्ट साइन करेगी.

Credit: PTI

डिलीवरी में सबसे बड़ी रुकावट अमेरिकी कंपनी GE Aerospace की ओर से आई, इंजनों की सप्लाई में कई डेडलाइन मिस की, जिसकी वजह से HAL समय पर विमान नहीं बना पाया.

Credit: PTI

फिलहाल भारतीय वायुसेना में करीब 38 तेजस जेट्स ऑपरेशनल हैं, जबकि लगभग 80 विमान अभी डेवलपमेंट स्टेज में हैं.

Credit: PTI

आपको बता दें कि तेजस मार्क-1ए जेट्स भारतीय वायुसेना के पुराने MiG-21 फाइटर जेट्स को रिप्लेस करेंगे.

Credit: PTI