We don't support landscape mode yet. Please go back to portrait mode for the best experience
'मेरी खूबसूरती का सबसे अच्छा हिस्सा ये है कि मैं बहुत अमीर हूं. अगर मुझे 60 करोड़ डॉलर की जरूरत है, तो ये रकम मैं खुद से खर्च कर सकता हूं. ये सबसे बड़ा फायदा है. मैं आपको बता रहा हूं, ये बाकी उम्मीदवारों के मुकाबले सबसे बड़ा फायदा है.'
ये बात डोनाल्ड ट्रम्प ने एक इंटरव्यू में कही थीं. ये इंटरव्यू उन्होंने तब दिया था, जब वो अमेरिका के राष्ट्रपति नहीं थे.
जून 2015 में ट्रम्प ने जब अपनी उम्मीदवारी का ऐलान किया तो उन्होंने फिर से अपनी दौलत का जिक्र किया. उन्होंने कहा, 'मैं सच में बहुत अमीर हूं. मेरे पास 8.73 अरब डॉलर की नेटवर्थ है. मैं ये सब डींगे हांकने के लिए नहीं कह रहा हूं. मैं बस इसलिए बता रहा हूं क्योंकि इस देश को इसी तरह की सोच की जरूरत है.'
अब यही ट्रम्प अपनी रईसी के कारण फंसते दिख रहे हैं. उन पर पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को 1.30 लाख डॉलर देने का आरोप है. ये रकम उन्होंने डेनियल्स को चुप रहने के लिए दी थी. मैनहट्टन कोर्ट ने ट्रम्प पर 34 आरोप लगाए हैं. इस मामले में अदालत ने ट्रम्प पर 1.22 लाख डॉलर का जुर्माना लगाया है.
फोर्ब्स के मुताबिक, इस समय डोनाल्ड ट्रम्प की नेटवर्थ 2.5 अरब डॉलर है. हालांकि, ट्रम्प दावा करते हैं कि उनके पास इससे कहीं ज्यादा दौलत है. फोर्ब्स की ओर से जारी नेटवर्थ के आंकड़ों पर एक बार ट्रम्प ने कहा था, 'वो मेरी कई सारी संपत्तियों के बारे में नहीं जानते. लेकिन वो अच्छे लोग हैं.'
फोर्ब्स के मुताबिक, 2016 में ट्रम्प की नेटवर्थ 4.5 अरब डॉलर थी. यही वो साल था जब ट्रम्प की नेटवर्थ सबसे ज्यादा थी. अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद उनकी नेटवर्थ लगातार कम होती गई. इस बारे में भी ट्रम्प अक्सर बातें करते रहते हैं. एक बार ट्रम्प ने कहा, 'मैंने अपने एक दोस्त, बहुत अमीर दोस्त से कहा था, तुम्हें पता है मैं 2 या 3 अरब डॉलर या अपनी हरेक पाई की शर्त लगा सकता हूं, मुझे पैसों की जरूरत नहीं है, क्योंकि मैं अपने देश के लिए बहुत कुछ कर रहा हूं.'
2020 में ट्रम्प की नेटवर्थ 2.1 अरब डॉलर हो गई थी. हालांकि, 2021 में बढ़कर 2.4 अरब डॉलर और फिर 2022 में 3 अरब डॉलर हो गई. मार्च 2023 तक उनकी नेटवर्थ 2.5 अरब डॉलर है. ट्रम्प की नेटवर्थ में सबसे बड़ा हिस्सा उनके गोल्फ क्लब, रिसॉर्ट्स और बंगलों का है. फोर्ब्स के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ में 73 लाख डॉलर गोल्फ क्लब, रिसॉर्ट्स और बंगले का है.
डोनाल्ड ट्रम्प का जन्म एक दौलतमंद परिवार में हुआ था. उनके पिता फ्रेड ट्रम्प रियल एस्टेट कारोबारी थे. ट्रम्प अपने माता-पिता की चौथी संतान हैं. ट्रम्प जब 13 साल के थे तो उन्हें मिलिट्री एकेडमी भेज दिया गया. बाद में उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिल्वेनिया के व्हार्टन स्कूल से डिग्री ली और पिता के कारोबार में आ गए.
डोनाल्ड ट्रम्प को हमेशा अपने बड़े भाई फ्रेड ट्रम्प जूनियर से ज्यादा तरजीह दी गई. 1971 में उन्होंने अपने पिता का रियल एस्टेट कारोबार संभाल लिया. ट्रम्प दावा करते हैं कि उन्होंने अपने पिता से 10 लाख डॉलर का कर्ज लिया था और बाद में कंपनी में जुड़े थे. बाद में उन्होंने कंपनी का नाम बदलकर 'ट्रम्प ऑर्गनाइजेशन' रख दिया.
ट्रम्प को अपने पिता का कारोबार संभाले हुए अभी दस साल भी नहीं हुए थे कि उनके बड़े भाई फ्रेड ट्रम्प जूनियर का निधन हो गया. उस समय फ्रेड ट्रम्प जूनियर की उम्र 42 साल थी.
बाकी दूसरे रईसों की तरह ट्रम्प का भी अपना खूबसूरत मेंशन है. इसे मार-ए-लागो कहा जाता है. ये मेंशन फ्लोरिडा में पाम बीच के किनारे बना है.
व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद ट्रम्प यहीं रहते हैं. ये मेंशन 1927 में बना था, जिसे 1985 में ट्रम्प ने 1 करोड़ डॉलर में खरीद लिया था.
ट्रम्प का ये पूरा महल 20 एकड़ के दायरे में फैला है. इसमें 58 बेडरूम, 33 बाथरूम, 12 फायरप्लेस, एक स्पा, स्विमिंग पूल, टेनिस कोर्ट और गोल्फ कोर्स बना हुआ है.
रिपोर्ट के मुताबिक, 1995 में ट्रम्प ने इसे एलिट मेंबरशिप क्लब में तब्दील कर दिया था. हालांकि, उन्होंने अपने परिवार के लिए प्राइवेट क्वार्टर रख रखे थे. 2005 में ट्रम्प ने जब मेलानिया नॉस से तीसरी शादी की थी, तो इसका जश्न भी मार-ए-लागो में ही मना था. इस जश्न में 500 मेहमान आए थे, जिनमें बिल क्लिंटन और हिलेरी क्लिंटन भी शामिल थे.
डोनाल्ड ट्रम्प के पिता फ्रेड ट्रम्प न्यूयॉर्क शहर के सबसे सफल रियल एस्टेट कारोबारियों में से एक थे. फ्रेड ट्रम्प और उनकी पत्नी एलिजाबेथ ने मिलकर 1927 में रियल एस्टेट कंपनी शुरू की थी.
1971 में डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने पिता का रियल एस्टेट कारोबार संभाला और आगे बढ़ाया. इसके बाद ट्रम्प आगे बढ़ते चले गए. उन्होंने ट्रम्प के नाम से अलग-अलग लक्जीरियस इमारतें बनवाईं. ट्रम्प पैलेस, ट्रम्प वर्ल्ड टॉवर, ट्रम्प इंटरनेशल होटल एंड रिसॉर्ट. मुंबई, इंस्तांबुल और फिलीपींस में भी ट्रम्प टॉवर हैं.
डोनाल्ड ट्रम्प के पास सेंट मार्टिन में एक प्राइवेट प्रॉपर्टी भी है, जिसकी कीमत 1.1 करोड़ डॉलर है. इसके अलावा न्यू जर्सी, कनेक्टिकट, हवाई, इलिनॉइस और नेवादा के अलावा यूरोप, एशिया और साउथ अमेरिका में भी उनकी रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी हैं.
ट्रम्प के पास 19 गोल्फ कोर्स हैं. ट्रम्प गोल्फ काउंट वेबसाइट के मुताबिक, साल में लगभग 300 दिन ट्रम्प गोल्फ खेलते हैं.
वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट की मानें तो ट्रम्प के पास एयरक्राफ्ट और लक्जरी कारें भी हैं. उनके पास पांच एयरक्राफ्ट हैं. साथ ही रॉल्स रॉयस सिल्वर क्लाउड से लेकर मर्सिडिज बेंज 3600 जैसी लक्जरी गाड़ियां हैं. ट्रम्प ने अपनी पत्नी मेलानिया के लिए 4.5 लाख डॉलर में एसएलआर मैकलारेन भी खरीदी थी.
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ट्रम्प ने 2010 में अरबपति पॉल एलेन से एक बोइंग 727 विमान खरीदा था.
इन सबके अलावा डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने तीनों बच्चों- डोनाल्ड जूनियर, इवांका और एरिक को 50 लाख डॉलर का लोन भी दिया है.
2013 में ट्रम्प ने 60 हजार डॉलर में अपना पोर्ट्रेट खरीदा था. इसे विलियम क्विगली ने बनाया था. 2019 में ट्रम्प के पूर्व वकील माइकल कोहेन ने आरोप लगाया था कि इस पोर्ट्रेट को ट्रम्प ने डोनाल्ड ट्रम्प फाउंडेशन चैरिटी के पैसों से खरीदा था.
न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, 2017 में डोनाल्ड ट्रम्प ने अपनी हेयरस्टाइल पर सालभर में 70 हजार डॉलर खर्च किए थे.
इतना ही नहीं, ट्रम्प के ज्यादातर सुईट इटैलियन स्टाइल में बने हुए हैं. इनकी लागत 6 हजार से 17 हजार डॉलर के बीच है.
ट्रम्प ने एक बार कहा था, 'अगर आप असल में कामयाब हैं, तो आप भी ऐसे ही जियेंगे.'