बैंक लूटने के बाद डाकू ने पूछा- किस-किस ने मुझे देखा, मिला ये जवाब!
बैंक लूटने के बाद... डाकू- तुमने मुझे देखा क्लर्क- हां डाकू ने क्लर्क को गोली मारकर एक आदमी से पूछा- तुमने कुछ देखा... आदमी- नहीं, पर मेरी पत्नी ने देखा है...!!
दो चूहे पेड़ पर बैठे थे... नीचे से एक हाथी गुजरा, एक चूहा हाथी पर गिर गया... तभी दूसरा चूहा बोला, 'दबा कर रख इसे, मैं भी आता हूं.'
टीचर बच्चों से- कोई ऐसा वाक्य सुनाओ जिसमें हिंदी, उर्दू, पंजाबी और अंग्रेजी का प्रयोग हो टीटू- इश्क दी गली विच No Entry! टीचर बेहोश
आधी रात को एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड के घर का दरवाजा खटखटाया... मिंकी- कौन है? लड़का- मैं हूं? मिंकी- मैं कौन? लड़का अरे बेवकूफ, तू मिंकी है और कौन।
पति- आज खाना क्यों नहीं बनाया? पत्नी- गिर गई थी लग गई…. पति- कहां गिर गई थी और क्या लग गई थी ? पत्नी- तकिये पर गिर गई थी और आंख लग गई थी...
यार शॉन्टी तेरी तो शादी हो गई एक चीज बता.... शॉन्टी- हां पूछो. रॉकी- साली और घरवाली में क्या होता होता है? शॉन्टी -साली और घरवाली में बस इतना अंतर है कि एक जूते छुपाती है और एक जूते मारती है !!
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.