scorecardresearch
 
Advertisement

रूस की हिमायत और चीन पर मेहरबान, देखें G-7 समिट में क्या बोले ट्रंप?

रूस की हिमायत और चीन पर मेहरबान, देखें G-7 समिट में क्या बोले ट्रंप?

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने रूस और चीन को लेकर G-7 समिट में बयान दिया है. उन्होंने कहा कि "अगर चीन जी-7 ग्रुप का हिस्सा बनता है तो उन्हें कोई भी एतराज नहीं है," और जी सेवेन में चीन की एंट्री पर सहमति ज़ाहिर की. वहीं ट्रंप ने जी-8 से रूस को बाहर निकालने के लिए ओबामा और टुडो को जिम्मेदार ठहराया.

Advertisement
Advertisement